चीन ने सेटेलाइट फोटो जारी करते हुए दावा किया है की उसने मलेशिया के लापता हवाईजहाज MH370 को खोज लिया है। चीन के विज्ञान, टेक्नोलॉजी और डिफेंस विभाग ने बुधवार को चाइनीज सैटेलाइट द्वारा दक्षिण चीन सागर में लापता मलेशियाई विमान का मलबा देखे जाने की जानकारी दी। चाइनीज सैटेलाइट ने 9 मार्च को ये तस्वीरें खींची थी। फिलहाल इन तस्वीरों की जांच की जा रही है
- चीन ने दक्षिण चीन सागर मे संदिग्ध दुर्घटना स्थल की तस्वीरें जारी की।
- धुंधली छवियों मे जहाज के मलबे के 72-78 फीट के तीन टुकड़े दिखाई दे रहे हैं।
- विमान को उसके उड़ान क्षेत्र मे ही खोजा गया है।
- चाइनीज सैटेलाइट ने दुर्घटना के अगले दिन 9 मार्च को 11 बजे ये तस्वीरें खींची थी। लेकिन ये तस्वीरें बुधवार को जारी की गयी है।
- तेल कंपनी मे काम करने वाले एक कर्मचारी ने दावा किया की उसने एक जलते हुए विमान को देखा था। ये वही जगह है जहां चीन के सेटेलाइट से विमान के मलबे देखे जाने का दावा किया गया है।
- विएतनाम ने दावा किया की उसने चाइनीज सेटेलाइट से पहले ही वो क्षेत्र खोज लिया था।
- चीन ने सूचित किया की उसने मलबे की जानकारी लेने के लिए एयरक्राफ्ट रवाना कर दिया है।
- मलेशिया का खोजी एयरक्राफ्ट भी यहाँ भेज दिया गया है।
- अमरीकी नेवी भी दो जहाज वहाँ भेजेगी।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com