Facebook Twitter Google RSS

Friday, October 17, 2014

एपल ने इंडिया में लॉन्च किया आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस, एपल स्टोर्स के बाहर जुटी ग्राहकों की भीड़

अनुचर     9:14 AM  No comments

एपल के नए स्मार्टफोन एपल आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है. ऐपल के नए आईफोन 6 और 6 प्लस की भारत में बिक्री गुरुवार की आधी रात से शुरू हो गई. आईफोन-6 और 6 प्लस को लॉन्च करने के लिए कपनी ने रात 12 बजे का समय चुना. आईफोन-6 की कीमत 53,000 और आईफोन-6 प्लस की कीमत 62,000 रुपए है.


आपको बता दें कि दो साल पहले आईफोन5 के लिए पहले 24 घंटे में 20 लाख प्री ऑडर्स बुक हुए थे. पहले एक हफ्ते में 50 लाख फोन बिके थे, जबकि पिछले साल जब एपल ने एक साथ दो स्मार्टफोन आईफोन 5S और आईफोन 4C लान्च किया था तो पहले हफ्ते में 90 लाख फोन बिके थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में दो करोड़ से ज्यादा नए आईफोन प्री-ऑर्डर किए गए हैं. इसी के साथ चीन ऐपल के सबसे बड़े मार्केट अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है.

आईफोन6 और आईफोन6 प्लस  के कुछ खास स्पेशिफिकेशन पर एक नज़र

कैमरा: आइफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का कैमरा 8 मेगा पिक्स्ल isight 1.5µ है. यह एक ऐसी तकनीक है जो एक एसएलआर कैमरे की तरह बताएगा कि आपकी फोटो फोकस में है या नहीं.इसी के साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबलाइजेशन की टेक्नोलॉजी है  ( केबल आईफोन 6 प्लस में) जो कम लाइट में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देगी. आईफोन के कैमरे में ऑटो इमेज़ स्टैबलाइजेशन, पैनोरैमा, बर्स्ट मोड के साथ कई और भी खूबियां हैं.



एपल पे: इस फीचर की मदद से आप फोन के एक टच से खरीदी गई चीजों का पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर की वजह से आपका फोन एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल अमेरिका में है. भारत में यह फीचर कब से शुरू करेगा, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं किया गया है.

स्क्रीन लॉक:  आईफोन6 और आईफोन6प्लस से पहले सभी आईफोन्स में नंबर लॉक की सुविधा होती थी पर इस बार आईफोन6 में फिंगर प्रिंट टच लॉक होगा. ये लॉक आपकी ऊंगली के प्रिंट को स्कैन कर लॉक खोलेगा.  

, , , , , ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.