नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और पत्रकार अमृता राय की निजी तस्वीरों के सोशल साइट पर वायरल होने के मामले में क्राइम ब्रांच को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। कुछ महीनों पहले दिग्विजय सिंह और टीवी एंकर अमृता राय की इन तस्वीरों ने मीडिया में खुब सुर्खिया बटौरी थी। इसी बीच दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अमृता से अपने रिश्तों की बात भी कबूल की थी। लेकिन इसका पता न लग सका कि आखिर ये निजी तस्वीरें किसने लीक की।
अमृता राय ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनका ईमेल अकाउंट हैक कर किसी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी थीं। वहीं सूत्रों के मुताबिक गूगल ने ये जानकारी दी है कि अमृता का ईमेल देश-विदेश में एक हजार से भी ज्यादा बार खोला गया है। अब क्राइम ब्रांच इस केस में और जानकारी लेने के लिए अमृता राय को बुला सकती है।
सूत्रों के मुताबिक गूगल ने दिल्ली पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी से मई तक अमृता का ई-मेल भारत के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में 1030 बार खोला गया। गूगल को अमृता के ई-मेल के 1030 आइपी लॉग मिले। इनमें से करीब आधे ईमेल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में खोले गए जबकि बाकि ईमेल फिलिपींस की राजधानी मनीला और नीदरलैंड की राजधानी एम्सटडर्म में खोले गए। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रवींद्र यादव के मुताबिक मामला बेहद संजीदा है और पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com