जी हाँ ! अब आप WhatsApp को अपने डेस्कटॉप, लेप्टोप पर भी चला सकते हैं। अब आप दोनों जगह से WhatsApp पर अपने मित्रों के साथ फोटो, वीडियो या ऑडियो संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
और इसके लिए BLUESTAK की जरूरत भी नहीं है। अपने डेस्कटॉप या लेप्टोप पर WhatsApp को चलाने के लिए आपको बस अपने फोन मे उपस्थित WhatsApp के वर्जन को अपडेट करना है। जैसे ही आप अपने WhatsApp को अपडेट करेंगे दाँयी और settings मे आपको यह Option (WhatsApp WEB) दिखाई देगा।
WhatsApp Web पर टच या क्लिक करते ही केमरा खुल जाएगा और उसके बाद आपको अपने डेस्कटॉप कम्यूटर पर https://web.whatsapp.com/ खोलना है। यहाँ आपको QR कोड दिखाई देगा इस QR कोड को अपने फोन के केमरे के सामने करते ही आपका WhatsApp अकाउंट आपके डेस्कटॉप पर खुल जाएगा। साथ ही आपको पुराने संदेश भी दिखाई देंगे।
ENJOY !!
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com