Facebook Twitter Google RSS

Saturday, February 14, 2015

आधार कार्ड से ऑनलाइन मिल जाएगा DIGITAL LOCKER

अनुचर     10:02 AM  No comments

अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है। इसके लिए सरकार ने डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है। जहां आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार का नंबर फीड कर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा। इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा। डिजिटल लॉकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है। डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने मंगलवार को डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है।

कैसे मिलेगा डिजीटल लॉकर

डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना होगा। लॉगिन होने के बाद आपसे जो इन्फॉर्मेंशन मांगी जाए उसे भरें। इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद आप कभी भी इस पर अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकेंगे।

डिजिटल लॉकर की खासियत ये है कि आप कहीं भी और कभी भी अपने डॉक्युमेंट्स इसके जरिए जमा कर सकते हैं। डिजिटल लॉकर स्कीम में हर भारतीय एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकता है। वेबसाइट में कहा गया है, 'डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं/ एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहूलियत देंगे।'

आधार कार्ड के जरिए डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए यह जरूरी है, कि आपके आधार कार्ड में आपका ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर जरूर अपडेट होना चाहिए। अगर ऐसा नही है, तो आपके लिए डिजीटल लॉकर खोलना आसान नहीं होगा। हालांकि अगर ई-मेल और मोबाइल फोन नंबर अपडेट नहीं है, तो डिजीटल लॉकर की वेबसाइट के जरिए आप इसे अपडेट भी कर सकेंगे। यह सुविधा भी वहां पर उपलब्ध होगी।

डिजीटल लॉकर में दस्तावेज रखने का सबसे अहम फायदा यह होगा कि आपको अपने दस्तावेज लेकर इधर-उधर ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। जिससे उसके खोने का डर भी खत्म हो जाएगा। इसके लिए डिजीटल लॉकर के जरिए दस्तावेज का लिंक ही आपकी जरुरतों को पूरा कर देगा। जैसे आपको बैंक खाता खोलना है, तो उसके लिए जरूरी दस्तावेज डिजीटल लॉकर के लिंक के जरिए बैंक को दिए जा सकेंगे। इसी तरह दूसरी सरकारी विभागों की जरूरतों को भी इस लिंक का इस्तेमाल किया जाएगा।

अभी डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन पेश किया है। लॉकर को किस तरह और बेहतर किया जा सकता है, इसके लिए सरकार ने क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म myGov.in पर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। डिजिटल लॉकर केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है।

, ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.