काफी समय से इस फीचर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था।
फीचर एक्टिवेट करने का तरीका
एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक वॉयस कॉलिंग फीचर यूजर जब किसी को कॉल करेगा तो रिसीवर के फोन पर भी यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।
कॉल रिसीव करने के बाद रिसीवर को व्हॉट्सएप को एक बार बंद करके रिओपन करना होगा।
यह जरूरी है कि आपको कोई ऐसा व्हॉट्सएप यूजर कॉल दे जिसके फोन पर यह फीचर पहले से ही एक्टिव हो तो यह फीचर आपके फोन पर उपलब्ध हो सकेगा।
तो आप की यह कोशिश होनी चाहिए कि आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में कोई ऐसा यूजर जरूर हो जिसके पास यह फीचर पहले से एक्टिवेटेड हो।
इसके बाद उसके फोन पर नॉर्मल टैब्स की बजाय काल्स, चैट्स और कॉन्टेक्ट्स जैसे टैब्स नजर आने लगेंगे। यह टैब इनकमिंग, आउटगोइंग और मिस्ड कॉल दर्शाते हैं।
लेकिन इसके लिए पहले प्लेस्टोर से व्हॉट्सएप वर्जन 2.11.528 या फिर व्हॉट्सएप वेबसाइट से व्हॉट्सएप वर्जन 2.11531 भी डाउनलोड करना होगा।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com