समझौते के अनुसार जापान भारतीय रेल्वे के 400 स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए मदद करने को तैयार हो गया है। ये समझौता रेल मंत्री सुरेश प्रभु की जापान यात्रा के दौरान हुआ। जापान 400 स्टेशनों के आधुनिकीकरण के अलावा शुष्क व गंधरहित टॉयलेट के विकास मे भारतीय रेल की मदद करेगा। इसके साथ ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजों अबे ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अगले पाँच सालों मे रेल्वे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 14 अरब डॉलर के निवेश का विश्वास दिलाया है। जल्द ही जापानी उधयोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा करेगा। गौरतलब है की जापान के साथ रेल्वे के क्षेत्र मे सहयोग बड़ाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु इन दिनों जापान की यात्रा पर हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com