- बीएसएनएल की न्यूनतम स्पीड अब 2 एमबीपीएस - भारत संचार निगम ने अपने ब्रोड्बेंड उपभोक्ताओं को स्पीड का तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने इन्टरनेट की न्यूनतम स्पीड को 2 एमबीपीएस कर दिया है। पहले न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस थी। अब 1 अक्टूबर से न्यूनतम स्पीड 2 एमबीपीएस रहेगी, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। फ्री रोमिंग और फ्री नाइट कॉलिंग के बाद इसे बीएसएनएल का आगे बढ़ता हुआ कदम कह सकते हैं।
- यूके सीरिया के 20000 शरणार्थी लेगा - यूके के प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने कहा है की यूके सन 2020 तक 20000 सीरियाई शरणार्थियों को स्वीकार करेगा। वे उन्हे शरणार्थी शिविरों मे रखेंगे। जिसमे बच्चों और महिलाओं को प्राथमिकता देंगे। लेखिका पामेला गेल्लर का कहना है की "आज जो रिफ़्यूजी बनकर आ रहे हैं वो कल जिहादी बनेंगे। यूके एक तरह से आत्महत्या कर रहा है। यूरोप जितना इन्हे स्वीकार करेगा ये उतने ही और आएंगे। और आते ही जाएँगे, फिर होंगे गेंगरेप, शरिया कानून ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औध्योगिक घरानो के नेताओं से मिलेंगे - मंगलवार को प्रधानमंत्री औढयोगिक नेताओं से मिलेंगे, जिसमे भारत के उध्योग मे विकास के मौकों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
- नाना पाटेकर - नाना पाटेकर और मकरंद अनसपूरे ने उन परिवाओं को दान दिया है जिनमे घर मे किसी किसान ने आत्महत्या की है। उन्होने 15000 प्रत्येक परिवार को दिया है। कुल मिलकर मराठवाडा के 115 परिवारों को ये दान दिया गया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com