आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम भारतीय और अशट्रेलिया की नौसेना संयुक्त अभ्यास कर रही है। शनिवार से आरंभ हुआ ये संयुक्त अभ्यास पूरे सप्ताह चलेगा। दो देशों के नौसेनाओ का एक साथ होने वाला ये पहला अभ्यास है। 10000 किलोमीटर चलने के बाद आस्ट्रेलिया की नौसेना के सिरियस, आरुनता और शीयन नामक युद्धपोत विशाखापट्टनम पहुँच चुके हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com