पापा मां को जिंदा जलाना चाहते थे, बचाने के लिए पापा पर हमला करना पड़ा
मप्र के खंडवा में17 साल की सोनाली ने शुक्रवार को पिता पर हमला बोल दिया था। क्योंकि पिता उसकी मां को जिंदा जलाने की कोशिश कर रहा था। मां पर केरोसिन उड़ेल दिया था और माचिस की तीली जलाकर फेंकने ही वाला था कि सोनाली ने हाथ पकड़ लिया। फिर लट्ठ से पिता पर हमला बोल दिया। अंतत: पिता वहां से भाग गया और आजतक लौटकर घर नहीं आया। 11वीं में पढ़ने वाली सोनाली ब्लैक बेल्ट हैं। रविवार को उसने इस बारे में पहली बार बात की। कहा-'मैं तो पापा से सबसे ज्यादा प्यार करती थी। मुझे दुख है कि मैंने उनके साथ ऐसा किया, पर खुशी है कि मां को राख होने से बचा लिया।'
पापा जबभी मां से झगड़ा करते तो मैं हमेशा पापा का ही पक्ष लेती थी। मां को डांटती रहती थी कि आप क्यों बहस करती हो पापा से। वो मेरे सबसे प्यारे थे। मैंने हमेशा मम्मी से ज्यादा उन्हें चाहा। लेकिन उस दिन पापा का रूप ही बदला हुआ था। वो एकदम से शैतान बन गए थे। मां को बुरी तरह पीटने के बाद पापा ने मां के ऊपर केरोसिन डाल दिया था। माचिस भी जला ली थी। मैं पलभर की भी देरी करती तो मां राख बन जाती। मां को इस हाल में देखकर मुझसे सहन नहीं हुआ। दिमाग सुन्न हो गया। बस, लट्ठ उठाया और पापा पर हमला बोल दिया। कुछ समझ नहीं रहा था कि क्या कर रही हूं। बस, लट्ठ चलाए जा रही थी। इतना मारा कि पापा को वहां से भागना पड़ा। अपने पिता पर हाथ उठाया... अफसोस तो है। लेकिन मैं क्या करती? दिल में उस समय जो आया वही किया। अब मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया। अगर मां को कुछ हो जाता तो मैं जीवनभर खुद को माफ नहीं कर पाती। हम दो बहनें हैं। पापा को तो बेटा चाहिए था। वो हमें बोझ समझते रहे। इसी बात का गुस्सा मां पर निकालते हैं। मां को कुछ हो जाता तो हमारा भविष्य खत्म था। क्योंकि पापा की तरह उनके परिवार वाले भी हमसे नफरत करते हैं। आज मां जिंदा है, यही सबसे बड़ी खुशी है। -सोनाली
{सोनालीकी मां प्रमिला कहतीहैं- 'मुझे दोनों बेटियाें पर गर्व है। वे कभी कमजोर हों इसलिए कराते की ट्रेनिंग दिलाई। मुझे बेटा नहीं होने का कोई मलाल नहीं।
(जैसासदाकत पठान को बताया)
दोबेटियों के बाद पति कैलाश ने दबाव भी बनाया। मैं उन्हें कह दिया था-बेटा चाहिए तो दूसरी शादी कर लो। मैं बेटियों का गला नहीं घोटूंगी।
{सोनालीकी मां प्रमिला कहतीहैं- 'मुझे दोनों बेटियाें पर गर्व है। वे कभी कमजोर हों इसलिए कराते की ट्रेनिंग दिलाई। मुझे बेटा नहीं होने का कोई मलाल नहीं।
(जैसासदाकत पठान को बताया)
दोबेटियों के बाद पति कैलाश ने दबाव भी बनाया। मैं उन्हें कह दिया था-बेटा चाहिए तो दूसरी शादी कर लो। मैं बेटियों का गला नहीं घोटूंगी।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com