मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं के दावों के बीच एक ऐसी प्रतिमा सामने आई है जिससे इस ग्रह पर एलियन की मौजूदगी की संभावना बढ़ गई हैं। इस लाल ग्रह पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा जैसी एक तस्वीर सामने आई है जिसके बारे में लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
एलियंस पर शोध करने वाली एक संस्था 'यूएफओ साइटिंग्स डेली' ने मंगल ग्रह पर महात्मा बुद्ध की विशाल प्रतिमा देखने का दावा किया है।
संस्था ने एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा होने का दावा किया गया है। यह तस्वीर मंगल ग्रह की है। तस्वीर में प्रतिमा का दाहिनी ओर घूमा हुआ एक सिर, छाती, पेट और कंधा दिखाई दे रहा है।
संस्था का कहना है कि यह तस्वीर मंगल ग्रह पर विकसित जीवन होने का प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब मंगल पर किसी तरह की आकृति देखने का दावा किया है।
ये तस्वीर काफी कुछ मंगल पर मौजूद जीवन के बारे में बता रही है। पर नासा इस बारे में दुनिया को बताना ही नहीं चाहती। नासा सच्चाई छिपा रही है, क्योंकि उनसे दुनिया तमाम तकनीकी की जानकारी मांगेगी, जिसे वो किसी और के साथ साझा करना नहीं चाहते।
स्कॉट वेयरिंग ने दावा किया कि महात्मा बुद्ध की मूर्ति के अलावा भी काफी कुछ मंगल पर मिल चुका है। पर उसके बारे में नासा खुलासा नहीं कर रही है। इससे पहले महिला मंगल पर नजर आ चुकी है, तो चम्मच जैसी चीजों की भी तस्वीर ली जा चुकी है। वहीं, अंतरिक्ष केकड़े की भी मौजूदगी मंगल पर होने की पुष्टि हो चुकी है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com