Facebook Twitter Google RSS

Sunday, October 25, 2015

राष्ट्रपति की हत्या की साजिश को लेकर मालदीव के उपराष्ट्रपति गिरफ्तार

अनुचर     7:34 AM  No comments

मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की नौका पर बम हमला कर उनकी हत्या की कथित साजिश को लेकर उप राष्ट्रपति अहमद अदीब को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने नयी दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग पर पोस्ट बयान में कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय एजेंसियों द्वारा गहन जांच’ के बाद अदीब की गिरफ्तारी की गई है। 
‘‘आरोप बहुत गंभीर हैं तथा सरकार को निर्णायक ढंग से काम करना था।’’ गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘उप राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया है और धूनीधू डिटेंशन (कारागार) में रखा गया है। घोर राष्ट्रद्रोह का आरोप है। 

अहमद अदीब अब्दुल गफूर को पिछले महीने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम की हत्या की साजिश रचने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। अब्दुल को इब्राहिम नासिर इटंरनेशनल एयरपोर्ट (आईएनआईए) पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह सिंगापुर से आ रहे थे। पुलिस ने पुष्टि की कि अदीब पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है और उन्हें जेल में रखा गया है। यामीन पिछले महीने एक हमले में बाल-बाल बच गए थे। पिछले महीने हज से स्वदेश लौट रहे राष्ट्रपति जिस नाव में वह सफर कर रहे थे, उसमें बम धमाका हुआ था। 


, ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.