Facebook Twitter Google RSS

Monday, October 5, 2015

पाकिस्तान मे हिंदुओं की खराब हालत चिंताजनक : अमरीकी सांसद

अनुचर     12:09 PM  No comments

अमेरिका के कई प्रभावशाली सांसदों ने पाक के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदुओं की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई है। उनका आरोप है कि पाकिस्तान के इस प्रांत में हिंदुओं को कोई मौलिक अधिकार नहीं मिला है। इनके मानवाधिकार की स्थिति बदतर है।
अमेरिकी संसद में इसी हफ्ते सिंध में मानवाधिकार पर ब्रीफिंग के दौरान सांसद लोरेटा सांचेज ने आरोप लगाए, सिंध का हिंदू समुदाय अपनी औरतों के जबरन इस्लाम में धर्मांतरित करने के लगातार अंदेशे में जीता है। 
प्रतिनिधि सभा के सिंध कॉकस की सह-अध्यक्ष लोरेटा ने कहा कि भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं असंतुष्टों के लापता होने एवं हत्या किए जाने, हिंदू महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और धार्मिक उग्र हिंसा जैसे अन्य अपराध के बढऩे से सिंध अब मानवीय संकट में है। 
कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट सिंधी में शुरू करने में मुख्य भूमिका निभा चुके सांसद ब्रैड शरमान ने कहा, हम सिंध और अमेरिका के अवाम के बीच रिश्ते बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि अमेरिका सरकार सिंध के लोगों को सिंधी भाषा में संबोधित करे।
हम अब भी वायस ऑफ अमेरिका का प्रसारण सिंधी भाषा में करने में सफल नहीं हुए हैं। शरमान ने कहा कि अमेरिका की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान से ज्यादा अहम कोई दूसरा देश नहीं है और पाकिस्तान के सिंधी भाषी समुदाय से ज्यादा कोई सहिष्णु समुदाय नहीं है।
सांसद एडम शिफ ने भी इस ब्रीफिंग में हिस्सा लिया। अमेरिकी सांसदों और संसदकर्मियों को सिंध के मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए न्यूयार्क आधारित पत्रकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता हसन मुज्तबा ने कहा कि मदरसों में इजाफा सांप्रदायिक एवं धार्मिक कट्टर समूहों के लिए पनाहगाह बन रहा है।
मुज्तबा ने आरोप लगाया, हाफिज सईद और उनकी जमात-उल-दावा को सिंध प्रांत में, खास कर भारत से लगे थार रेगिस्तान के इलाकों और टूटा के तटीय इलाकों में अपनी सरगर्मियां चलाने की खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने आरोप लगाए, सईद के संगठन जमात-उल-दावा ने अवैध रूप से थरपरकार जिले के मिज्तबा में एक महिला कालेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है जहां एक मदरसा बनाया गया है।
डिपलो, नगरपारकर, मिज्तबा जैसे जिलों और सिंध के अन्य हिस्सां में सामाजिक कल्याण संगठन की आड़ में मस्जिदों का प्रबंधन किया जा रहा है।  एम्नेस्टी इंटरनेशनल के अमेरिका निदेशक टी कुमार ने कहा कि सिंध में पिछले पांच साल से लापता होने का सिलसिला चल रहा है लेकिन कोई इसपर ध्यान नहीं दे रहा है।

, , ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.