रूसी हवाई हमले में सीरिया में राका के पास इस्लामिक स्टेट की एक कमान चौकी सहित कई अन्य ठिकाने नष्ट हो गये। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया, ‘पिछले 24 घंटों में सीरिया में रूसी सुखोई-34 और सुखोई-24 एम लड़ाकू विमानों ने आईएस के नौ से अधिक ठिकानों पर हमले किए हैं।
सुखोई 34 लड़ाकू विमानों ने एक ‘बेताब 500’ बम आईएस के गढ़ राका इलाके में एक कमान चौकी पर गिराया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बंकर में एक जबरदस्त विस्फोट होने का मतलब है कि इसे भारी मात्रा में गोलाबारूद का भंडार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
मंत्रालय ने बताया कि सुखोई-24 बमवर्षकों ने पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलीब प्रांत स्थित जिस्र अल शुगुर के पास पर्वतों में एक गोदाम को भी नष्ट कर दिया जहां गोलाबारूद का भंडार था। बयान में बताया गया है कि रूसी मानवरहित विमान इस्लामिक स्टेट संगठन के नियंत्रण वाले इलाकों की निगरानी कर रहे हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com