प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंद बाजार पत्रिका अखबार को दिए इंटरव्यू में दादरी हत्याकांड की घटना पर खुलकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि दादरी की घटना दुखजनक है जिसकी केंद्र सरकार निंदा करती है। उन्होंने साफ किया कि बीजेपी ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं करती।
उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसी घटनाओं में केंद्र की क्या भूमिका है ? बातचीत से इसका सामाधान निकल सकता है। पीएम ने कहा कि विपक्ष लगातार भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप लगा रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मोदी ने कहा कि भाजपा भी इस तरह की घटना का विरोध करती है। बीजेपी ने हर समय छद्म धर्मनिरपेक्षता का विरोध किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कभी भी ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं किया है और न ही कभी करेगी। दादरी कांड पर मोदी ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन घटनाओ के जरिए विपक्ष भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप लगा रहा है मगर क्या विपक्ष खुद इनके लिए ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं कर रहा है?'
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com