‘असहिष्णुता’ पर जारी बहस के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में बहुलवाद सहित कई सामाजिक मजबूतियां हैं।
द इकोनॉमिस्ट मैगजीन' में छपे इस लेख में केंद्र सरकार के करीब 18 महीने पूरा होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि लोगों को उनसे और उनकी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। असहिष्णुता के मुद्दे पर आलोचनाओं के बीच हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है, जब पीएम ने विविधता और बहुलवाद से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी के हवाले से लेख में कहा गया है, ‘भारत में बहुलवाद सहित बहुत सामाजिक मजबूती है..’ पत्रिका के विशेष हिस्से में मोदी के अलावा आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टियन लगार्डे और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई सहित अन्य ने योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने अगले सप्ताह 18 महीने पूरे करने वाली उनकी सरकार से ‘बड़ी उम्मीदों’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार से बहुत उम्मीद की भावना है। निस्संदेह, कुछ उम्मीदें हमसे आगे हैं।’ मोदी ने पर्यावरण पर भारत के विकास के असर की भी बात की।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com