Facebook Twitter Google RSS

Tuesday, November 24, 2015

अब बनवाइए प्लास्टिक का आधार कार्ड

अनुचर     9:18 AM  No comments

आधार कार्ड की जरूरत हमे बार बार पड़ती है इसलिए अक्सर हम आधार कार्ड को अपने बटुए, जेब मे रखते हैं। ये कार्ड कागज का होता है। कागज का आधार कार्ड अक्सर जेब मे, बटुए मे फट-गल जाता है। लेकिन अब इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस समस्या का समाधान हो गया है। 
अब प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है जो की कागज के आधार कार्ड के मुक़ाबले कहीं ज्यादा मजबूत हैं। हाँ ये बात जरूर है की प्लास्टिक के आधार कार्ड के लिए आपको थोड़ी सी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 

प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाले के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है।  इसके लिए आप के 100 से 200 तक खर्च हो सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.printmyaadhaar.com पर लॉगिन करिए। ये वेबसाइट आपके आधार कार्ड को प्लास्टिक मे बनाकर आपको दे देगी। इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर आधार कार्ड को प्लास्टिक का बनवाया जा सकता है। 

UIDAI पोर्टल से अपना ई आधार डाऊनलोड करिए और www.printmyaadhaar.com पर अपलोड कर दीजिये। ऑनलाइन पेमेंट करिए। पेमेंट जमा कराने के बाद 1 सप्ताह मे आधार कार्ड आपको घर पहुंचाने का वादा www.printmyaadhaar.com कर रही है। 


,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.