बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अवॉर्ड वापसी के लिए दिल्ली में शनिवार को मार्च किया। अनुपम खेर के नेतृत्व में 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला. उन्होंने राष्ट्रपति को एक चिट्ठी भी दी. राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि सम्मान भारत के लोगों ने दिया है, न कि सरकार ने. उन्होंने कहा कि वह इस सिलिसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. अनुपम भी शाम साढ़े छह बजे पीएम से मिलने वाले हैं.
इस मार्च में बॉलीवुड कलाकार, चित्रकार, साहित्यकार और लेखक भी शामिल होंगे. फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर लोगों से इस मार्च में शामिल होने की अपील की है. इस मार्च को नाम दिया गया है- मार्च फॉर इंडिया।
#MarchForIndia ट्विटर और फेसबुक पर दिन भर सबसे टॉप ट्रेंड करता रहा।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com