जी हाँ ! अब वक़्त आ गया है जीपीएस को अलविदा कहने का। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन जीपीएस के बदले नयी नेविगेशन प्रणाली ला रहा है। भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली अब सात भारतीय उपग्रहों के डेटा के जरिये लोकेशन सेवाएँ उपलब्ध करवाएगा। इसरो के अधिकारी इसे जुलाई 2016 तक आरंभ करने की बात कर रहे हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com