नेपाल मे यूनिसेफ ने चेतावनी देते हुए कहा है की नेपाल के लाखों बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। तीन महीने से चल रहे मधेस आंदोलन के कारण नेपाल पूरी तरह से अशांत है। मधेशियों के आंदोलन के कारण जरुरी चीजों की किल्लत से पूरे नेपाल में त्राहिमाम मच गया है और पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले कुछ समय से नेपाल में दवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं।
आर्थिक नाकेबंदी के कारण नेपाल में आवश्यक सामानों की घोर किल्लत हो गई है। लोगों को तीन गुणे कीमत पर आवश्यक सामान खरीदना पड़ रहा है। दवा के अभाव में बच्चों की जान तक खतरे में पड़ गई है।
यूनिसेफ के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक करीन हुलशोफ ने कहा, वर्तमान में बच्चे जिस दुर्दशा का सामना कर रहे हैं, वह सर्दियों में और भी खराब हो जाएगी। यूनिसेफ ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए नेपाल में आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए कहा है।




0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com