लोगों ने सरकार से राष्ट्रविरोधी NDTV कि जमकर आलोचना की और इस चेनल को बंद करने कि मांग की है। इसके साथ ही लोगों ने एनडीटीवी कि एडिटर इन चीफ बरखा दत्त को पाकिस्तान भेजने कि भी मांग की है। ऐसी मांग करने के कई कारण बताए गए हैं।
बरखा दत्त ने अपनी विवादास्पद पुस्तक "The Unquiet Land - Stories from India's Fault Lines" मे जबर्दस्त झटका देने वाला रहस्योद्घाटन किया है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से काठमाण्डू मे SAARC सम्मिट के दौरान गुप्त बैठक की। ये पुस्तक हाल मे ही प्रकाशित हुई है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इन आरोप को खारिज करते हुए इसे आधारहीन बताया है।
आखिर बरखा दत्त झूठ क्यूँ बोल रही है ?
NDTV की प्रमुख संपादक बरखा दत्त ने एनडीटीवी की वेबसाइट पर स्वयं के लेख मे पंजाब मे घुसपेठियों के मार्ग को ट्रेक किया। दत्त ने इस रिपोर्ट मे बताया की इस मारह से दो गाड़ियों मे आतंकवादी आए हैं और ये आतंकवादी छह से ज्यादा भी हो सकते हैं।
NSA प्रमुख अजित डोवाल ने भी PMO को NDTV के खिलाफ पत्र लिखा है
अजित डोवाल ने केबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ को पत्र लिखा है जिसमे उन्हे एनडीटीवी की हरकतों के बारे मे बताया गया है की किस प्रकार एनडीटीवी देश के नौ सेना के सीक्रेट को जगजाहिर कर रहा है।
बरखा दत्त ने अपनी विवादास्पद पुस्तक "The Unquiet Land - Stories from India's Fault Lines" मे जबर्दस्त झटका देने वाला रहस्योद्घाटन किया है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से काठमाण्डू मे SAARC सम्मिट के दौरान गुप्त बैठक की। ये पुस्तक हाल मे ही प्रकाशित हुई है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इन आरोप को खारिज करते हुए इसे आधारहीन बताया है।
![]() |
बरखा दत्त की पुस्तक का आवरण |
NDTV की प्रमुख संपादक बरखा दत्त ने एनडीटीवी की वेबसाइट पर स्वयं के लेख मे पंजाब मे घुसपेठियों के मार्ग को ट्रेक किया। दत्त ने इस रिपोर्ट मे बताया की इस मारह से दो गाड़ियों मे आतंकवादी आए हैं और ये आतंकवादी छह से ज्यादा भी हो सकते हैं।
NSA प्रमुख अजित डोवाल ने भी PMO को NDTV के खिलाफ पत्र लिखा है
अजित डोवाल ने केबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ को पत्र लिखा है जिसमे उन्हे एनडीटीवी की हरकतों के बारे मे बताया गया है की किस प्रकार एनडीटीवी देश के नौ सेना के सीक्रेट को जगजाहिर कर रहा है।
![]() |
एनएसए प्रमुखा का पत्र |
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com