दुर्दशा-अव्यवस्था के लिए बात बात पर सरकार को कौसते हैं हम लेकिन हम क्या करते हैं। अपना फर्ज जिम्मेदारियाँ निभाना तो दूर बल्कि मे नुकसान और करते हैं। यदि कोई हमारे सामने हमारे देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो उसे चुपचाप देखते रहते हैं।
हाल ही में शुरू की गई देश की सबसे अच्छी ट्रेन की हफ्तेभर में क्या हालत हुई है, यह देखकर कोई भी शर्मिंदा हो जाए। ट्रेन के वॉशरूम्स से टोंटियां वगैरह तो चोरी हुई ही हैं, साथ ही यात्रियों ने पूरी ट्रेन में इतनी गंदगी फैलाई है कि कई तस्वीरें आपको विचलित भी कर सकती हैं।
दिल्ली से वाराणसी के बीच यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलती है। 22 जनवरी को पीएम मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर काशी से रवाना किया था। पहले हफ्ते में ही देश की सबसे अच्छी ट्रेन की यह हालत हो गई है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। हर कोई ट्रेन के यात्रियों की इन हरकतों की आलोचना कर रहा है। लेकिन, सोचने वाली बात यह है कि ट्रेन में हमारी-आपकी तरह के यात्री ही सफर करते होंगे। तो फिर जब हर कोई आलोचना कर रहा है, तो ये काम किया किन लोगों ने? चलिए, टोटियां चोरों ने चुराई होंगी, लेकिन यह गंदगी? हमारे बीच के ही लोगों ने यह काम किया है। दरअसल, बात बस इतनी सी है कि हमें पब्लिक प्रॉपर्टी का उपयोग करने के मामले में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, लेकिन हम करते इसका बिलकुल उलटा हैं। पब्लिक प्रॉपर्टी का यूज करते समय हम सबसे ज्यादा लापरवाह हो जाते हैं। जब तक हमारी यह सोच नहीं बदलेगी, तब तक सुविधाओं का सत्यानाश इसी तरह जारी रहेगा।
देखिये दुर्दशा के चित्र
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com