4. श्याओमी (Xiaomi Mi5)
चाइनीज कंपनी श्याओमी का यह लेटेस्ट फोन है। इसमे श्याओमी ने स्नेपड्रेगन 820 दिया है। इसकी स्क्रीन साइज़ 5.7 इंच कि है।
इसमे फूल एचडी रिजोल्यूशन है। 4 जीबी कि रेम के साथ 3 जीबी वर्जन वाला फोन भी उपलब्ध है। 64 जीबी कि आंतरिक मेमोरी है। 3600 mah कि बेटरी है। केमरा 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का है।
- 428 पिक्सल पर इंच कि स्क्रीन है
- प्रीमियम मेटल और ग्लास का उपयोग हुआ है
- फिंगरप्रिंट और एनएफ़सी सपोर्ट है
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com