जी हाँ बीयर का किट मंगवाकर घर ही अच्छी बियर बनाई जा सकती है जो की दाम मे भी बहुत कम पड़ती है। ऑनलाइन कंपनी amezon पर बीयर बनाने के कई प्रकार के किट मौजूद हैं। जैसे की MR BEER, The Beer Machine इत्यादि। ये किट 4 से 6 हजार तक के दाम मे मिल जाते हैं। इन किट्स के साथ बीयर बनाने के सामाग्री और और बीयर की खाली बोटल्स भी आती है।
बीयर बनाने की सामग्री के लिए अलग भुगतान करना पड़ता है। बीयर बनाने की सामग्री मे माल्ट एक्स्ट्रेक्ट, ब्रूइंग यीस्ट आता है। ये कई प्रकार की बीयर के लिए अलग अलग आते हैं।
बीयर को कार्बोनेट करने के लिए कार्बोनेट ड्रोप्स आती है।
इस किट का कैसे उपयोग करें इसके लिए यू ट्यूब पर सैंकड़ों वीडियोज़ मौजूद हैं। जिसे देखकर आसानी से घर पर बीयर बनाई जा सकती है।
अब यहाँ प्रश्न उठता है की क्या भारत मे घर पर बीयर बनाना गैर कानूनी तो नहीं तो इसका जवाब है नहीं। आप घर पर केवल उन राज्यों मे जहां पर मदिरा को बेन नहीं किया गया हो बीयर बना सकते हैं। लेकिन बीयर को बेच नहीं सकते, सिर्फ स्वयं के उपयोग के लिए ही बना सकते हैं।
बीयर बनाने की सामग्री के लिए अलग भुगतान करना पड़ता है। बीयर बनाने की सामग्री मे माल्ट एक्स्ट्रेक्ट, ब्रूइंग यीस्ट आता है। ये कई प्रकार की बीयर के लिए अलग अलग आते हैं।
बीयर को कार्बोनेट करने के लिए कार्बोनेट ड्रोप्स आती है।
इस किट का कैसे उपयोग करें इसके लिए यू ट्यूब पर सैंकड़ों वीडियोज़ मौजूद हैं। जिसे देखकर आसानी से घर पर बीयर बनाई जा सकती है।
अब यहाँ प्रश्न उठता है की क्या भारत मे घर पर बीयर बनाना गैर कानूनी तो नहीं तो इसका जवाब है नहीं। आप घर पर केवल उन राज्यों मे जहां पर मदिरा को बेन नहीं किया गया हो बीयर बना सकते हैं। लेकिन बीयर को बेच नहीं सकते, सिर्फ स्वयं के उपयोग के लिए ही बना सकते हैं।
Pls koi tric btaye ghar me bear bnane ki vidhi
ReplyDeleteBear bnane ki trik btao agar dam h to
ReplyDelete