बहुचर्चित चारा घोटाले में फंसे लालू प्रसाद यादव सहित सभी 45 आरोपियों पर फैसला 30 सितंबर को आएगा। सीबीआइ की विशेष अदालत ने मंगलवार को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सन् 1990 की शुरुआत में चाइबासा के खजाने में 37.7 करोड़ रुपये का चारा घोटाला किया गया था। मामले को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव की ओर से जिरह मंगलवार को पूरी हो गई। इसके बाद विशेष अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले लालू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील कर मामले को विशेष अदालत से दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था। गौरतलब है कि घोटाले के समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ही थे। लालू के अलावा घोटाले में शामिल अन्य आरोपी आइएएस अधिकारी महेश प्रसाद, फूलचंद सिंह, बेक जूलियस, आयकर अधिकारी एसी चौधरी आदि हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com