अमां खां शाही इमाम भी इन दिनों कुछ अजीब ही गुस्सा दिखा रहे हैं अपने पीएम को नजर अंदाज करके पाकिस्तान के शरीफ को न्यौता दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे सैयद शाबान बुखारी की दस्तारबंदी समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट नहीं किया है। इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की फेहरिस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम शामिल है। 22 नवंबर को दस्तारबंदी की रस्म के साथ उन्हें नायब इमाम घोषित किया जाएगा और इससे पहले इमाम अपने इस काम के कारण हिंदुस्तानियों की निंदा का शिकार हो रहे हैं और उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है और कुछ इस तरह मजाक भी उड़ रहा है।
पढ़ें कुछ ट्वीट्स
asmakhan pathan @PathanAsmakhan
दुश्मन मुल्क के साथ दावत की तैयारी।
वाह! क्या देशभक्ति निभाई इमाम बुखारी।
दुश्मन मुल्क के साथ दावत की तैयारी।
वाह! क्या देशभक्ति निभाई इमाम बुखारी।
Saurabh pratap mishr @saurabhpm97
" इमाम " का ईमान बुलंद होना चाहिए …" शाही "
तो पनीर भी होता है।
" इमाम " का ईमान बुलंद होना चाहिए …" शाही "
तो पनीर भी होता है।
ks @imksaurabh
#AntiIndiaInvite जाति न पूछो साधू की, पूछ लीजिये ज्ञान!
धर्म न पूछो बुखारी का, पर घर है पाकिस्तान! ;)
#AntiIndiaInvite जाति न पूछो साधू की, पूछ लीजिये ज्ञान!
धर्म न पूछो बुखारी का, पर घर है पाकिस्तान! ;)
Rishi Swaroop Singha @intent
अगर मोदीको ओबामा या व्लादिमीर पुतिन ना बुलाता तो बात समझ आती एक टुच्चे से इमाम के ना बुलाने पर इतना शोर क्यूं मचा रहे हो सब।
अगर मोदीको ओबामा या व्लादिमीर पुतिन ना बुलाता तो बात समझ आती एक टुच्चे से इमाम के ना बुलाने पर इतना शोर क्यूं मचा रहे हो सब।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com