दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेंजर व्हाट्सएप ने अभी हाल ही में एंड्रॉयड और आईफोन यूज़र्स के लिए वॉयस कॉलिंग फीचर लॉन्च किया था. अब खबर है कि व्हाट्सएप जल्द ही वीडियो कॉलिंग फीचर भी लॉन्च करेगा.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्हाट्सएप ने अपनी इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया. व्हाट्सएप अपने कुछ बेहद खास कर्मचारियों के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी जल्द ही व्हाट्सएप का अपग्रेड वर्ज़न लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह योजना शुरुआती चरण में है.
कंपनी अगले कुछ महीनों में इस लॉन्च कर सकती है. वॉयस कॉलिंग की तरह ही व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग फीचर शुरुआत में कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड यूज़र्स को ही मिलेगा. इसके बाद यह इनवाइट पर सभी यूज़र्स को उपलब्ध होगा.
इस महीने की शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड में कॉलिंग फीचर लॉन्च किया था पर इसके लिए यूजर को एंविटेशन की जरुरत पड़ती थी, अब कंपनी ने इस इंविटेशन को हटा देने का फैसला किया है.
ये फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है खबर है की कंपनी जल्द ही iOS और विंडोज में भी ये फीचर जल्द लॉन्च करने वाली है.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com