- अनन्या नन्दा ने जीता इंडियन आइडल जूनियर-2 का खिताब - अनन्या नन्दा ने नाहिद आफ़रीन और नित्या श्री वेंकटरमन को हराते हुए इंडियन आइडल जूनियर सीजन -2 का खिताब जीत लिया है। शो के दौरान अनन्या ने "मोरी बागां म बोले" और "सुनता है मेरा खुदा" गाया।
अनन्या नन्दा - दिल्ली मेट्रो - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फरीदाबाद मार्ग के उदघाटन के दौरान दिल्ली मेट्रो मे सफर का आनन्द लिया। इस दौरान कई सहयात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - फोर्स -2 - 2011 मे आई फिल्म फोर्स का सिकवल आ रहा है। इसमे फोर्स के अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी जो की रॉ एजेंट की भूमिका निभाएँगी।
सोनाक्षी और जॉन अब्राहम - बिग बॉस 9 - बिग बॉस सीजन 9 का प्रोमो कल कलर टीवी ने प्रस्तुत कर दिया है। इस सीजन मे भी सलमान खान इसे होस्ट करने वाले हैं।
- दिग्विजय सिंह की शादी - कांग्रेस के सीनियर बुजुर्ग नेता दिग्विजय ने अपने से आयु मे काफी कम उम्र की टीवी पत्रकार अमृता सिंह से विवाह कर लिया है जिसकी सोशल मीडिया मे काफी चर्चा है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com