Facebook Twitter Google RSS

Thursday, October 17, 2013

मुसलमानों को मोदी का डर दिखाकर वोट ले रही है कांग्रेस: मदनी

अनुचर     7:48 AM  No comments

जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख सैयद महमूद मदनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मुस्लिम वोट पाने के लिए मोदी का डर पैदा कर रही है। मदनी ने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि मुसलमान मोदी के नाम से डर जाएं और 2014 में उसके लिए वोट करें। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि मोदी के बीजेपी प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनने से डरने की कोई जरूरत नहीं है। 
पूर्व राज्यसभा सांसद मदनी ने कांग्रेस को चेताया कि जनता उसे 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में सबक सिखा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी का डर पैदा करके मुस्लिम वोट जुटाने के बजाय कम्युनिटी की भलाई के लिए काम करना चाहिए। मदनी ने कहा, 'मुस्लिम समाज को डरने की कोई जरूरत नहीं है। भारत में सेक्युलिरिज्म जड़ों तक रचा-बसा है और आम जनता कभी कम्युनल ताकतों को जीतने नहीं देगी।' मदनी सोमवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। 
जमीयत नेता ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों पर मुसलमानों की सुरक्षा में असफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सरकार दंगों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में असफल रही। करीब 2 साल पहले मोदी की तारीफ करने के कारण मौलाना गुलाम अहमद वस्तानवी को दारुल उलूम देवबंद के वीसी का पद छोड़ना पड़ा था। तब मदनी और उनके समर्थकों ने ही वस्तानवी के खिलाफ आंदोलन चलाया था। 

, , , , , , ,

Related Posts

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.
Contact

Contact

Name

Email *

Message *